Homeदेश - विदेशबदायूं में महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाली आवाज

बदायूं में महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाली आवाज

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

बदायूं से एक मार्मिक खबर सामने आ रही है, जहां अखिल भारतीय वैदिक महिला कुटुंब, अखिल भारतीय महिला सर्व समाज, हरीश चंद्र वंशीय महिला समाज और महिला उद्योग व्यापार मंडल बदायूं की महिलाओं ने एकजुट होकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

डीएम कार्यालय पहुँच कर सैकड़ों महिलाओं ने इस अमानवीय और नृशंस आतंकी कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। यह हमला केवल मासूम जानों पर हमला नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर सीधा आघात है।संगठनों की संस्थापिका डॉ. प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट ने जिला अधिकारी से निवेदन किया कि इस दर्द और रोष की आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई जाए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।डॉ. ममता नौगऱैया, संगठन की अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि — “देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा, और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”इस मौके पर सर्व समाज की ओर से संगठन मंत्री श्रीमती रोजी रस्तोगी, नगर मंत्री दीप्ति दीपांक, मंत्री मनीषा सिंह, सीमा रानी, बीना सिंह, किरण सिंह, कमलेश ज्ञानी, गीता गुप्ता, डा. उमा सिंह गौर, पूनम लोगानी, डॉ. इंदु शर्मा, रेखा रस्तोगी, रेनू रस्तोगी, शिल्पी अग्रवाल, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. मृदुला गोयल, करुणा रस्तोगी, सुनीता, अर्चना, प्रेमलता समेत अनेक बहनों ने शोकाकुल मन से महाराणा प्रताप चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस कैंडल मार्च और शोक सभा ने शहरवासियों को भी झकझोर दिया। महिलाओं का यह शांतिपूर्ण विरोध आतंक के खिलाफ एकजुट भारत की गूंज बन गया।

विज्ञापन :

RELATED ARTICLES

Most Popular